बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
मानसून सत्र शुरु होने से पहले विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरने की कवायद शुरु कर दी है। बंगाल की सीएम और तृणमुल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी को सबसे बड़ा घोटाला बताया है।
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'नोटबंदी और जीएसटी केंद्र सरकार का सबसे बड़ा घोटला है और हम लोग इस मुद्दे पर सिर नहीं झुकाएंगे। भले ही हम जेल क्यों न चले जाएं।'
ममता ने केंद्र सरकार को पड़ोसी देश भूटान, नेपाल और बांगलादेश के साथ संबंध ख़राब करने के लिए गुनहगार भी बताया है। सीएम ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, 'केंद्र ने भूटान, नेपाल और बांगलादेश के साथ संबंधों को ख़राब किया है और इसका खामियाजा हमलोग भुगत रहे हैं। कहां है एनआईए (नेश्नल इंवेस्टीगेशन एजेंसी)?'
Demonetisation and GST biggest scams. We will not bow down our head, we will be happy to go to jail: Mamata Banerjee, WB CM pic.twitter.com/RVS0ACv0bz
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
ममता बनर्जी ने केंद्र पर सीमा चौकसी में असफल होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'बॉर्डर क्यों खुले हैं? एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल), आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और रॉ (रिसर्च एनालाइसिस विंग) यहां क्या कर रही है। जमात-उद-दावा के लोग देश के अंदर कैसे आ रहे हैं।'
Why are the borders kept open? What is SSB, IB, RAW doing here? People belonging to the Jamaat are being allowed inside: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/zJ2g1xYNtK
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने के बाद सीएम बोली, 'ये वोट अन्याय के ख़िलाफ है। देश के हित में मैं सबसे अपील करती हूं कि वो बीजेपी को सपोर्ट न करें और देश के नागरिकों के लिए खड़े हों।'
ज़ाहिर है राष्ट्रपति चुनाव के बाद विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने के लिए गोलबंदी करने की योजना में हैं। ऐसे में ममता का ये वार मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार के लिए नई मुसीबत की घंटी तो नहीं।
अपराधों के रिकॉर्ड गायब होने पर योगी सरकार को SC की फटकार, अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
Source : News Nation Bureau