जीएसटी लगाने के विरोध में महिलाओं ने वित्तमंत्री जेटली को भेजा सैनेटरी नैपकिन

महिलाओं के स्वच्छता प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यालय में सेनेटरी नेपकिन को पोस्ट किया है।

महिलाओं के स्वच्छता प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यालय में सेनेटरी नेपकिन को पोस्ट किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जीएसटी लगाने के विरोध में महिलाओं ने वित्तमंत्री जेटली को भेजा सैनेटरी नैपकिन

सेनेटरी नेपकिन (फाइल फोटो)

महिलाओं के स्वच्छता प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यालय में सेनेटरी नेपकिन पोस्ट किया। इस मुद्दे पर बना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। एसएफआई और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन (एआईडवाए) के कार्यकर्ताओं ने नैपकिन पर 'ब्लीड विदआउट फीयर' (bleedwithoutfear) लिख कर भेजा।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र और एसएफआई कार्यकर्ता अनुराधा कुमारी ने देशभर की महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि बेवजह लगाए गए टैक्स से लड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में सैनिटरी पैड पोस्ट करें। वीडियो में अनुराधा कुमारी ने सवाल किया कि, 'अगर कंडोम और गर्भ-निरोधक टैक्स फ्री हो सकती है तो सैनिटरी पैड क्यों नहीं?'

और पढ़ें: तेजस्वी को JDU के 4 दिनों के अल्टीमेटम के बाद लालू ने बुलाई RJD नेताओं की बैठक

बता दें कि सेनेटरी नैपकिन पर 12 फीसदी जीएसटी लगाया गया है। जीएसटी के पहले सेनेटरी नैपकिन पर करीब 13.68 प्रतिशत कर लगता था। सेनेटरी पैड को लक्जरी वस्तुओं के रूप में माना जाता है और इसी अनुसार इस पर टैक्स लगाया गया है। 

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विकास भदौरिए ने कहा, 'सेनेटरी पैड को लक्जरी वस्तुओं के रूप में माना जाता है और इसी अनुसार इस पर टैक्स लगाया गया है।'

और पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कराया अमरनाथ यात्रियों पर हमला, इस्माइल है मास्टरमाइंड

Source : News Nation Bureau

GST Sanitary Napkin anuradha kumari student federation of india
Advertisment