/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/28/police-g-59-5-66.jpg)
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की घटना
असम में रेलवे पुलिस (जीआरपी) को एक बड़ी कामयावी हाथ लगी है. गुरुवार को यहां जीआरपी पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान एक ट्रॉली बैग बरामद किया है. ट्रॉली बैग के पहियों से तीन सोने की टुकड़े बरामद किए गए हैं जिनका कुल वजन 1200 ग्राम है.
Assam: Government Railway Police (GRP) recovered three gold pieces, weighing a total of 1200 grams, hidden as wheels of a trolley bag, from the Guwahati Railway station today. pic.twitter.com/iFY2Tnq0e1
— ANI (@ANI) March 28, 2019
सोने की तस्करी से जुड़े एक ऐसे ही मामले में इसी माह पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर कस्टम स्टाफ ने सोने की तस्करी के रैकेट का पकड़ा है. जानकारी में बताया गया कि इस तस्करी में भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी शामिल हैं. हालांकि, कस्टम स्टाफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.अमृतसर के सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय के अनुसार, कस्टम के अधिकारी के पास पहले से ही सोना तस्करी की सूचना थी. इस पर अधिकारी अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गए. उन्होंने भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और इंडिगो एयरलाइंस के कमर्चारी के पास से करीब 1.32 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी सोना की तस्करी करते हैं. हालांकि, अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.