/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/18/69-safakadal.jpg)
श्रीनगर के सफा कदाल पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने किया हमला
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सफा कदाल इलाके में आतंकियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया है। ये हमला आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंक कर किया। इस आतंकी हमले में एक पुलिसवाला और एक नागरिक बुरी तरह घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर घाटी में आतंकी सेना के साथ ही लगातार पुलिस थाने को भी अपना निशाना बना रहे हैं। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
#Visuals from J&K: Grenade lobbed at a police station by terrorists in Srinagar's Safa Kadal pic.twitter.com/U2NBlesN6X
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
इससे पहले 13 मई को आतंकियों ने त्राल में आर्मी के पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया था। 7 मई को कश्मीर घाटी के टांटा पुलिस थाने पर भी आतंकियों ने भारी गोलीबारी की थी। इस जांच के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से एसआईटी का गठित किया गया था। थाने पर हुए इस हमले में कुछ पुलिसवालों की आतंकियों से मिलीभगत की बात भी सामने आई थी।
और पढ़ें:कुलभूषण जाधव पर बोले एजी मुकुल रोहतगी, पाकिस्तान की दलील बोगस साबित हुई
Source : News Nation Bureau