New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/15/56-JammuKashmir.jpg)
कश्मीर के कुलगाम में CRPF टीम पर ग्रेनेड से हमला (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने राज्य पुलिस और अद्धसैनिक बल सीआरपीएफ की टुकड़ी को निशाना बनाया है।
Advertisment
आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
हमला कश्मीर के लारू चौक पर हुआ। आतंकियों ने चौकी को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 18वीं बटालियन के जवान राजिंदर घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
#FLASH: Terrorists lob grenade on police and CRPF patrolling party in Kulgam's Laroo in J&K. One CRPF personnel injured.More details awaited pic.twitter.com/K02vlPhXCY
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017
HIGHLIGHTS
- कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़़ी पर ग्रेने़ड से किया हमला
- हमले में एक जवान घायल, संदिग्ध से पूछताछ कर रही सीआरपीएफ