जम्मू-कश्मीर: फुलगामा में CRPF कैंप के बाद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में सीआरपीएफ के 9 जवानों के घालय होने की खबर है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: फुलगामा में CRPF कैंप के बाद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला

कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर हमला (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में सीआरपीएफ के 9 जवानों के घायल होने की खबर है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

घटना के कुछ घंटों के भीतर ही कश्मीर के पदगामपोरा अवंतीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के एक और कैंप पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस हमले में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

हमले के बाद इलाके की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी आतंकियों ने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था। वहीं दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीजफायर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

रमजान के महीने और अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर में आतंक और घुसपैठ के मामलों में तेजी आई है। सेना पिछले एक हफ्ते में घुसपैठ की कई बड़ी कोशिशों को नाकाम करते हुए 16 आतंकियों को मार गिराया है।

घुसपैठिए भेजने में लगा पाक, एक हफ्ते में सेना ने मार गिराए 16 आतंकी

अभी तक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे हुए गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ के नियंत्रण रेखा का दौरा करने के बाद सीजफायर की घटनाओं और आतंकी हमलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

अमरनाथ यात्रा से पहले तेज हुई घुसपैठ की कोशिशें, तीसरी बार LoC पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है
  • हमले में सीआरपीएफ के 9 जवानों के घालय होने की खबर है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है

Source : News Nation Bureau

CRPF Camp kashmir Tral terrorist-attack
      
Advertisment