श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सेना के एक जवान के बैग से सोमवार को एक हथगोला बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, आज (सोमवार) सुबह करीब 9.30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे के ड्रॉप गेट पर स्क्रीनिंग के दौरान सेना के एक जवान के बैग से एक हथगोला बरामद किया गया।
अधिकारी ने कहा, जिस सैनिक के सामान से ग्रेनेड बरामद किया गया है उसकी पहचान तमिलनाडु के बालाजी संपत के रूप में हुई है। वह इंडिगो की उड़ान से श्रीनगर से दिल्ली के रास्ते चेन्नई जा रहा था।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उसे हमहामा पुलिस चौकी में पुलिस को सौंप दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS