logo-image

ग्रीस में महंगाई ने तोड़ा 28 साल का रिकॉर्ड

ग्रीस में महंगाई ने तोड़ा 28 साल का रिकॉर्ड

Updated on: 11 May 2022, 01:55 PM

एथेंस:

ग्रीस में महंगाई दर अप्रैल में 10.2 प्रतिशत रही, जो कि 28 सालों में सबसे अधिक उच्चतम स्तर है। यहां के हेलेनिक सांख्यिकीय अथॉरिटी ने ये जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में यह दर 8.9 प्रतिशत थी, जो कि पिछले 27 साल का रिकॉर्ड है।

महंगाई दर में वृद्धि मुख्य रूप से ऊर्जा की कीमतों में हालिया वृद्धि से जुड़ी हुई है।

हेलेनिक सांख्यिकीय अथॉरिटी के अनुसार, देश में बिजली की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 88.8 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस की कीमतें 122.6 प्रतिशत और हीटिंग तेल 65.1 प्रतिशत बढ़ गई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.