किसानों के आंदोलन में शामिल हुई बिल्किस दादी, कही ये बड़ी बात, पुलिस ने लिया हिरासत में

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) प्रोटेस्ट का चेहरा और शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो भी अब किसान आंदोलन को हिस्सा बन गई हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
bilkis dadi

बिल्किस बानो( Photo Credit : ANI)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) प्रोटेस्ट का चेहरा और शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो भी अब किसान आंदोलन को हिस्सा बन गई हैं. बिल्किस बानो किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंच गई. उन्होंने खुद को किसान की बेटी बताया.

Advertisment

बिल्किल बानो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए. 

बिल्किस बानो सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. 

इसे भी पढ़ें:उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुई शामिल, CM उद्धव ठाकरे समेत ये नेता रहे मौजूद

बिल्किस बानो बिल्किस दादी के नाम से मशहूर हैं. दादी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं, लेकिन वे फिलहाल अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही हैं. उनके पति खेती मजदूरी किया करते थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

बिल्किस दादी एनआरसी आंदोलन में सुबह से रात तक शाहीनबाग में धरना देती नजर आती थी. उन्होंने कहा था कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध करती रहेंगी.

Source : News Nation Bureau

grandmother of shaheen bagh bilkis bano farmer-protest bilkis bano
      
Advertisment