गलती से LoC पार कर गए सैनिक की दादी का निधन

गलती से LoC पार कर पीओके में गए भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण की दादी का निधन हो गया है। बाबूलाल इस वक्त पाक सैनिकों के कब्जे में है और पाक सेना ने उन्हें अज्ञात जगह पर रखा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गलती से LoC पार कर गए सैनिक की दादी का निधन

गलती से LoC पार कर पीओके में गए भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण की दादी का निधन हो गया है। बाबूलाल इस वक्त पाक सैनिकों के कब्जे में है और पाक सेना ने उन्हें अज्ञात जगह पर रखा है।

Advertisment

उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार की रात पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा आतंकवादियों सहित पाकिस्तान के सैनिकों को भी मार गिराया गया।

बाबूलाल की दादी के निधन की खबर आने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाबूलाला के परिवारवालों से बात की। उससे पहले उन्होंने कहा थि कि बाबूलाल को वापस लाने के लिये भारत हरसंभव कोशिश करेगा।

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि सैनिकों का इस तरह से भटक कर सीमा पार जाना कोई नई बात नहीं है और ऐसा दोनों तरफ से होता है। सूत्र ने कहा कि ऐसे मामलों में सैनिकों और नागरिकों को वापस भाज दिया जाता है। भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Source : News Nation Bureau

Sepoy Chandu Babulal Chavan Indian Army soldier
      
Advertisment