logo-image

गलती से LoC पार कर गए सैनिक की दादी का निधन

गलती से LoC पार कर पीओके में गए भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण की दादी का निधन हो गया है। बाबूलाल इस वक्त पाक सैनिकों के कब्जे में है और पाक सेना ने उन्हें अज्ञात जगह पर रखा है।

Updated on: 01 Oct 2016, 01:27 PM

नई दिल्ली:

गलती से LoC पार कर पीओके में गए भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण की दादी का निधन हो गया है। बाबूलाल इस वक्त पाक सैनिकों के कब्जे में है और पाक सेना ने उन्हें अज्ञात जगह पर रखा है।

उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार की रात पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा आतंकवादियों सहित पाकिस्तान के सैनिकों को भी मार गिराया गया।

बाबूलाल की दादी के निधन की खबर आने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाबूलाला के परिवारवालों से बात की। उससे पहले उन्होंने कहा थि कि बाबूलाल को वापस लाने के लिये भारत हरसंभव कोशिश करेगा।

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि सैनिकों का इस तरह से भटक कर सीमा पार जाना कोई नई बात नहीं है और ऐसा दोनों तरफ से होता है। सूत्र ने कहा कि ऐसे मामलों में सैनिकों और नागरिकों को वापस भाज दिया जाता है। भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को इसकी जानकारी दे दी गई है।