थाईलैंड की धरती पर IHRCCC की निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, सभी धर्म के लोगों को जोड़ना है मकसद

आने वाली 28 सितंबर को थाईलैंड की धरती पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउंसिल (IHRCCC) ने आज दिल्ली के हिमाचल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आयोजन की जानकारी दी.

आने वाली 28 सितंबर को थाईलैंड की धरती पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउंसिल (IHRCCC) ने आज दिल्ली के हिमाचल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आयोजन की जानकारी दी.

author-image
Prashant Jha
New Update
tiranga yatra

इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउंसिल के सदस्य( Photo Credit : सोशल मीडिया)

आने वाली 28 सितंबर को थाईलैंड की धरती पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउंसिल (IHRCCC) ने आज दिल्ली के हिमाचल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आयोजन की जानकारी दी. संस्था की और से IHRCCC के चीफ डॉ वीपी सिंह, रोहित जैन ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और आगामी थाइलैंड कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया. डॉ वीपी सिंह ने कहा कि इस बार "अद्भुत भारत, सम्पन्न भारत, आत्म निर्भर भारत" का यह पहला इंटरनेशनल कार्यक्रम है, जिसमें थाईलैंड के पटाया में 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए IHRCCC की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों से संपर्क किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन से जुड़े और इसको सफल बनायें. इस आयोजन में थाईलैंड में रहने वाले लोग भी भाग ले रहे है.साथ ही इस तिरंगा यात्रा में थाईलैंड के कई बड़े सरकारी अधिकारी व राजनेता शामिल होने जा रहे हैं. डॉ वीपी सिंह ने कहा कि हमने इस यात्रा के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी निमंत्रण पत्र भेजा है वो भी हम लोगों का हौसला बढ़ाये और हमारे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

Advertisment

इस मौके पर IHRCCC के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम ने लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा.जिसमे बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्य श्री देश के प्रतिभाशाली लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित करेगी.उन्होंने बताया कि इसके लिए थाईलैंड के पटाया में डूसिट थानी होटल में अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2023: वाहनों पर तिरंगा लगाने से पहले जान लें ये नियम, गलती पड़ सकती है भारी

रोहित जैन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

 इस मौके पर IHRCCC का विस्तार भी किया गया. जिसमें संस्था में कुछ पदाधिकारी को भी मनोनीत किया गया. रोहित जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष( प्रशासन) एवं राकेश कुमार मेहता को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष( प्रशासन) के पद पर मनोनीत किया गया संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष एवं उल्लास के साथ उनका स्वागत किया. संस्था की उच्चायुक्त आकांक्षा विद्यार्थी ने कहा समाज  के लिए हम और हमारा संगठन हमेशा प्रतिबद्ध है .इस प्रेस वार्ता में  आकांक्षा विद्यार्थी उच्चायुक्त, प्रियंका शर्मा, प्रियंका कौर, शिप्रा राय, सौरभ सचान, दीपक सिंह रोशनी सिंह, घनश्याम यादव,विशाल ने भाग लिया .

Source : News Nation Bureau

delhi tiranga yatra Grand Tiranga Yatra Grand Tiranga Yatra Thailand Grand Tiranga Yatra Thailand news IHRCCC
      
Advertisment