श्रीनगर के राजबाग इलाके में ग्रेनेड हमला हुआ है. (ANI)
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर आ रही है. वहां आतंकियों ने ग्रेनेड से बड़ा हमला किया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. हमला श्रीनगर के राजबाग इलाके में हुआ. हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घायलों में कुछ सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. आतंकियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग और कांबिंग शुरू कर दी गई है. इलाके की कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है.
Advertisment
#JammuAndKashmir: 3 persons injured after terrorists hurled grenade on security forces at Zero Bridge in Srinagar today. Injured have been admitted to a hospital and are currently stable. More details awaited. pic.twitter.com/GdcxFYcSSb
बता दें कि बीते साल 30 सितंबर 2018 को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिंग भी की थी. शहीद जवान का नाम शाकिब मोईद्दीन था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था.