/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/03/26-gsttoday.jpg)
सरकार ने कहा है कि वह तुरंत कंपनियों पर दाम कम करने का दवाब नहीं बना रही है। अभी वह उपभोक्ताओं के लिए जीएसटी के फायदे को लेकर कंपनियों के बाजार प्रतिस्पर्धा पर छोड़ा है।
एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने कहा, 'बाजार प्रतिस्पर्धा खुद कंपनियों को दाम कम करने में मजबूर करेगी। आप तुरंत इन पर दवाब नहीं बना सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारी कार कंपनियां, उपभोक्ता वस्तु उत्पादक और मोबाइल कंपनियां अपनी कीमतों में बदलाव कर रहे हैं।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्वीट करते हुए जीएसटी से संबंधित कई अफवाहों और मिथ्याओं को तोड़ा है। जिसमें महीने में तीन रिटर्न फाइल करने से लेकर रजिस्ट्रेशन तक की अफवाहें थी।
और पढ़ें: जीएसटी 2017: हसमुख अधिया ने दूर GST से जुड़े 7 मिथक, जानिए क्या है सच्चाई
वहीं मंत्रालय ने कहा, 'जीएसटी लागू होने के बाद छोटे व्यवसाय भी धीरे- धीरे स्थिति के अनुकूल हो रही है। हमने सड़क किनारे ढ़ाबों, बड़े रेस्टोरेंट्स, किराना दुकानों से अच्छी रिपोर्ट्स पायी हैं। सभी नए टैक्स सिस्टम से अभ्यस्त होना शुरू कर चुके हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। 25 जून से 2.23 लाख नए व्यवसायों ने जीएसटी नेटवर्क के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। जीएसटी वीकेंड के बाद सोमवार से कंपनियों के नए रजिस्ट्रेशन तेज होने की उम्मीद है।
और पढ़ें: मूडीज ने जीएसटी को बताया सकारात्मक, कहा- तेज होगी अर्थव्यवस्था
Source : News Nation Bureau