पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों का भारत करेगा इस्तेमाल, पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में दूर होगी पानी की समस्‍या: गडकरी

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है जहां पानी नहर के बजाए पाइप प्रणाली का इस्तेमाल कर किसानों तक पहुंचेगा जिससे 6000 करोड़ रुपये तक के भूमि अधिग्रहण की कीमत से बचा जा सकेगा।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है जहां पानी नहर के बजाए पाइप प्रणाली का इस्तेमाल कर किसानों तक पहुंचेगा जिससे 6000 करोड़ रुपये तक के भूमि अधिग्रहण की कीमत से बचा जा सकेगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों का भारत करेगा इस्तेमाल, पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में दूर होगी पानी की समस्‍या: गडकरी

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की तरफ बहने वाली नदियों के पानी का इस्तेमाल कर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पानी की समस्या का समाधान करने का निर्णय किया है।

Advertisment

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है जहां पानी नहर के बजाए पाइप प्रणाली का इस्तेमाल कर किसानों तक पहुंचेगा जिससे 6000 करोड़ रुपये तक के भूमि अधिग्रहण की कीमत से बचा जा सकेगा।

गडकरी ने ये टिप्पणियां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) को संबोधित करते हुए की। गोदावरी मामले का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश के पोलावरम में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से बांध बनवा रही है ताकि इरावती नदी के बहाव को रोका जा सके। यह गोदावरी की उपनदी है और घने जंगलों से होकर बहती है।

गडकरी ने कहा कि सरकार कर्नाटक के करवार पत्तन को भी विकसित करने की इच्छुक है और अगर सरकार से समझौता होता है तो परियोजना के लिए तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करना चाहती है।

और पढ़ें-SP-BSP में फूट डालने के लिए BJP ने RS चुनाव में किया धन प्रयोग, 2019 में भी बना रहेगा साथ: मायावती

Source : News Nation Bureau

INDIA water crisis Nitin Gadkari water resources rivers flowing to Pakistan pakistan
Advertisment