logo-image

राजनाथ सिंह ने कहा, कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट, न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को न्याय दिलाने के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा, जिन्हें पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाई गई है।

Updated on: 11 Apr 2017, 03:37 PM

highlights

  • राजनाथ सिंह ने कहा, जाधव को न्याय दिलाने के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा
  • राजनाथ ने लोकसभा में कहा, जाधव को तेहरान से अगवा कर लिया गया था, वह कोई जासूस नहीं है
  • पाकिस्तान ने जाधव को रॉ से जुड़ा अधिकारी बताया है और फांसी की सजा सुनाई है

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को न्याय दिलाने के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा, जिन्हें पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाई गई है।

राजनाथ ने लोकसभा में कहा, 'हम पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हैं। मैं सदन को आश्वासन देना चाहता हूं कि जाधव को न्याय दिलाने के लिए जो भी करना जरूरी है, हम वह सब करेंगे।'

राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव को सजा सुनाने में 'कानून और न्याय के बुनियादी नियमों' को नजरअंदाज किया है।

राजनाथ के अनुसार, जाधव को तेहरान से अगवा कर लिया गया था और वह कोई जासूस नहीं है, जैसा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है। उन्होंने कहा, 'जाधव को पाकिस्तानी मीडिया के सामने एक भारतीय जासूस के तौर पर पेश किया गया था।'

और पढ़ें: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हैं कुलभूषण जाधव, 1987 में ज्वॉइन की थी नेशनल डिफेंस एकेडमी

राजनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान ने कहा है कि जाधव के पास एक वैध भारतीय पासपोर्ट मिला है। अगर उसके पास वैध पासपोर्ट था तो वह जासूस कैसे हो सकता है? इसका सवाल ही पैदा नहीं होता।'

पाकिस्तानी सेना के एक बयान में सोमवार को कहा गया कि जाधव को तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। उस पर पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी और युद्ध छेड़ने का आरोप है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव फांसी मामले पर लोकसभा में कांग्रेस ने कहा- अगर नहीं बचा पाये तो मोदी सरकार की कमजोरी होगी

राजनाथ ने कहा कि जाधव व्यावसायिक कारणों से ईरान गया था जहां से पाकिस्तान ने उसे अगवा कर लिया। पाकिस्तान के बयान में जाधव को रॉ से जुड़ा अधिकारी बताया गया।

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी, कुलभूषण जाधव को फांसी दी गई तो गंभीर परिणाम होंगे

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें