केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपने फैसले पर कुछ ही घंटे में यूटर्न लेते हुए रेलवे, मेट्रो और बस टिकट खरीदने के लिए 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल की समय सीमा एक दिन और कम करते हुए इसे नौ दिसंबर की मध्यरात्रि तक ही कर दिया।
केंद्र सरकार ने पहले 500 रुपये के पुराने नोटों के इस्तेमाल की समय सीमा 15 दिसम्बर रखी थी। इसके बाद इसे घटाकर 10 दिसम्बर किया गया और अब इसे नौ दिसम्बर की मध्यरात्रि तक कर दिया गया है।
रेलवे टिकट काउंटरों, सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की बसों और ट्रेनों में कैटरिंग सेवाओं में नौ दिसम्बर की आधी रात से 500 रुपये के पुराने नोट नहीं लिए जाएंगे।
उपनगरीय रेल सेवा व मेट्रो रेल सेवा के लिए टिकट खरीदने में भी 500 रुपये के पुराने नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन सेवाओं के लिए 9 दिसम्बर की मध्यरात्रि से 500 के पुराने नोट नहीं लिए जाएंगे।
वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, "सरकार नोटबंदी के मुद्दे से संबंधित विभिन्न संचालन पहलुओं की समीक्षा कर रही है।"
बयान के मुताबिक, "500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों की प्राप्ति में गिरावट का रुख देखा जा रहा था। साथ ही डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई और कदम उठाए गए हैं।"
केंद्र सरकार ने बीते आठ नवंबर की मध्य रात्रि से 500 रुपये तथा 1,000 रुपये को नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।
Source : IANS