राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल की गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी नेताओं की हुई कथित बैठक पर गृह मंत्रालय ने सफाई दी है।
गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए नियमित बैठक होती है। इसी में डोभाल शामिल हुए थे।
गृह मंत्रालय ने कहा, 'परम्परा के मुताबिक 14 जनवरी को इस तरह की बैठक गृह मंत्री के आवास पर हुई थी जिसमें एनएसए सहित समूह के नियमित सदस्यों ने हिस्सा लिया था।'
बयान में कहा गया है, 'इन अधिकारियों ने गृह मंत्री के आवास पर उस दिन आयोजित किसी अन्य बैठक में हिस्सा नहीं लिया।'
आपको बता दें कि 15 जनवरी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि यह 'स्तब्ध करने वाला' है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने त्रिपुरा में चुनावी रणनीति को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिह के घर पर हुई बैठक में हिस्सा लिया था।
माकपा ने एक बयान में कहा, 'मीडिया के कुछ धड़ों ने रिपोर्ट किया है कि राजनाथ सिह के आवास पर आगामी त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और आरएसएस नेताओं की बैठक हुई थी।'
और पढ़ें: भारत की पाक को चेतावनी, कहा- हाफिज पर कार्रवाई करें, नहीं तो हम करेंगे
पार्टी के अनुसार, 'कैसे एनएसए जैसा सरकारी तंत्र का एक शीर्ष पदाधिकारी भाजपा के चुनावी अभियान की बैठक में हिस्सा ले सकता है? गृह मंत्रालय को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए।'
अगरतला में, माकपा के राज्य सचिव बिजान धर ने कहा कि राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल समेत अन्य के साथ बैठक की थी।
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ए.के. जोति को लिखे पत्र में कहा कि डोभाल भी उस बैठक में उपस्थित थे।
आपको बता दें कि त्रिपुरा, नागालैंड औ मेघालय में इसी वर्ष चुनाव होने हैं। जहां बीजेपी पहली बार आक्रमक ढंग से चुनाव लड़ रही है।
और पढ़ें: रक्षा मंत्री सीतारमण ने लड़ाकू विमान सुखोई-30 से भरी उड़ान
Source : News Nation Bureau