देश में बंद हो सकती हैं 2 लाख से ज्यादा कंपनियां, सरकार ने रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी की

जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें निश्चित समय अवधि में जवाब देना है।

जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें निश्चित समय अवधि में जवाब देना है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
देश में बंद हो सकती हैं 2 लाख से ज्यादा कंपनियां, सरकार ने रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी की

देश में करीब दो लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द होने जा रहा है। दरअसल जो कंपनियां लंबे समय से कोई कारोबार नहीं कर रही हैं, सरकार उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी कर रही है। यह योजना कालेधन पर लगाम लगाने की कोशिश का अगला कदम है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, कई राज्यों की दो लाख से ज्यादा कंपनियों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस धारा 248 के तहत जारी किया गया है। इसकी वजह यह है कि वह लंबे समय से कोई कारोबारी गतिविधि नहीं कर रही हैं। गौरतलब है कि इस वक्त कई कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: नाल्को में विनिवेश के ज़रिए सरकार जुटाएगी 640 करोड़ रुपये

जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें निश्चित समय अवधि में जवाब देना है। अगर मंत्रालय कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो भी रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।

आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ ने 71 हजार और दिल्ली रजिस्ट्रार ने 53 हजार से ज्यादा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है। इन कंपनियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। बता दें कि देश में इस वक्त करीब 15 लाख से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड हैं।

ये भी पढ़ें: 3G, 4G छोड़िए हैदराबाद में मिलेगा 400 गुणा तेज इंटरनेट, कंपनी ने किया ऐलान

Source : News Nation Bureau

Black Money money laundering companies registration
Advertisment