/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/25/94-farooq.jpg)
फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही जिससे सिर्फ दोनों तरफ के लोग मारे जा रहे हैं और उनका जीवन मुश्किल हो गया है। भारत और पाकिस्तान की सरकार को इस खूनी खेल को रोकने और सीमा पर शांति बनाने के लिए बातचीत करनी चाहिए।
Unless they find a way out, the people on both sides will suffer & many of our soldiers will also die. I think Govt of India must find a way forward. I'll say the same to Pakistan's PM. Time has come when this bloodshed must stop & peace must be restored: Farooq Abdullah pic.twitter.com/D88eJHUeEJ
— ANI (@ANI) February 25, 2018
उन्होंने कहा दोनों देशों को सीमाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने का रास्ता अपनाना चाहिए और इसके लिए जो भी जरूरी हो वो करना चाहिए।
इतना ही नही पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा, 'इस तनाव और गोलीबारी की वजह से रोज हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं। दोनों तरफ आम नागरिकों की मौत हो रही है। इसलिए अब वो समय आ गया है जब दोनों देश शांति के लिए बातचीत की टेबल पर बैठें।
और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Source : News Nation Bureau