सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने सरकार की काउंटर टेरर पॉलिसी में कई खामियों को गिनाते हुए मोदी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। समिति ने कहा है कि सरकार न तो आतंकी हमले रोक पा रही है और न ही हमले से सबक सीखा है।
सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने बुधवार को एक रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की, जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय कैसे काम कर रहा है। कमेटी ने मंत्रालय के काम करने पर कई सवाल भी उठाए हैं।
समिति का मानना है कि सरकार तमाम कोशिशों के बावजूद आतंकवादी हमलों को रोक पाने में नाकाम रही है। केवल जम्मू-कश्मीर में ही पंपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और नगरोटा में एक के बाद एक कई हमले हुए।
इसे भी पढ़ेंः क्यों हुआ सर्जिकल स्ट्राइक? जानिये साल 2016 की बड़ी आतंकी घटनायें
संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि जल्द से जल्द उन सभी खामियों को दूर करने की जरूरत है जो हमारे सुरक्षा घेरे में है, साथ ही इंटेलिजेंस इकट्ठा करने की तकनीक को भी जल्द से जल्द बदला जाए।
इसे भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय ने NIA को दी आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की मंजूरी
इसे भी पढ़ेंः मसूद अजहर पर बैन के अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने का चीन ने किया बचाव
HIGHLIGHTS
- कमेटी ने मंत्रालय के काम करने पर उठाए सवाल
- आतंकी हमले रोकने में नाकाम रहे मोदी सरकार
Source : News Nation Bureau