Advertisment

आतंकी हमलों को रोकने में नाकामयाब रही मोदी सरकार को संसदीय समिति ने लगाई फटकार

समिति ने कहा है कि सरकार न तो आतंकी हमले रोक पा रही है और न ही हमले से सबक सीखा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
आतंकी हमलों को रोकने में नाकामयाब रही मोदी सरकार को संसदीय समिति ने लगाई फटकार
Advertisment

सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने सरकार की काउंटर टेरर पॉलिसी में कई खामियों को गिनाते हुए मोदी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। समिति ने कहा है कि सरकार न तो आतंकी हमले रोक पा रही है और न ही हमले से सबक सीखा है।

सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने बुधवार को एक रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की, जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय कैसे काम कर रहा है। कमेटी ने मंत्रालय के काम करने पर कई सवाल भी उठाए हैं।

समिति का मानना है कि सरकार तमाम कोशिशों के बावजूद आतंकवादी हमलों को रोक पाने में नाकाम रही है। केवल जम्मू-कश्मीर में ही पंपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और नगरोटा में एक के बाद एक कई हमले हुए।

इसे भी पढ़ेंः क्यों हुआ सर्जिकल स्ट्राइक? जानिये साल 2016 की बड़ी आतंकी घटनायें

संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि जल्द से जल्द उन सभी खामियों को दूर करने की जरूरत है जो हमारे सुरक्षा घेरे में है, साथ ही इंटेलिजेंस इकट्ठा करने की तकनीक को भी जल्द से जल्द बदला जाए।

इसे भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय ने NIA को दी आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की मंजूरी

इसे भी पढ़ेंः मसूद अजहर पर बैन के अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने का चीन ने किया बचाव

HIGHLIGHTS

  • कमेटी ने मंत्रालय के काम करने पर उठाए सवाल
  • आतंकी हमले रोकने में नाकाम रहे मोदी सरकार

Source : News Nation Bureau

Modi Pathankot
Advertisment
Advertisment
Advertisment