छात्रों की परेशानी पर सरकार ध्यान नहीं दे रही, नीट परीक्षा स्थगित करें : राहुल

छात्रों की परेशानी पर सरकार ध्यान नहीं दे रही, नीट परीक्षा स्थगित करें : राहुल

छात्रों की परेशानी पर सरकार ध्यान नहीं दे रही, नीट परीक्षा स्थगित करें : राहुल

author-image
IANS
New Update
Govt blind

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

नीट परीक्षा की तारीखों में दखल देने से कोर्ट के इनकार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवारों के समर्थन में खुलकर सामने आए।

Advertisment

राहुल ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, छात्रों के संकट पर भारत सरकार अंधी बनी हुई है। हैशटैग नीट परीक्षा स्थगित करें। उन्हें उचित मौका दें।

रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट को स्थगित करने की याचिकाओं को खारिज कर दिया।

छात्रों ने कहा कि एनईईटी की तारीख सीबीएसई के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के साथ टकरा गई है। अदालत ने कहा कि 16 लाख छात्र नीट के लिए उपस्थित होंगे और इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है।

नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। नीट की परीक्षा पहले एक अगस्त को होनी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment