सरकार का आश्वासन- आधार कार्ड मिडडे मील जैसी कल्याणकारी योजनाओं में नहीं बनेगा बाधक

भारत सरकार ने मंगलवार को लोगों को बड़ी राहत देते हुए यह साफ किया है कि आधार कार्ड न होने की स्थिति में किसी भी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सरकार का आश्वासन- आधार कार्ड मिडडे मील जैसी कल्याणकारी योजनाओं में नहीं बनेगा बाधक

आधार कार्ड नहीं है तो भी उठा सकेंगे योजनाओं का फायदा (फाइल फोटो)

भारत सरकार ने मंगलवार को लोगों को बड़ी राहत देते हुए यह साफ किया है कि आधार कार्ड न होने की स्थिति में किसी भी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा। हाल ही में सरकार ने पारदर्शिता लाने की योजना के तह्त आधार कार्ड को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की घोषणा की थी।

Advertisment

इसके बाद प्रत्येक योजना से आधार कार्ड लिंक करने की सरकार की योजना से उन लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी जिनके पास आधार कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका है। ऐसे में अब सरकार ने साफ किया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति जिसके पास आधार नंबर नहीं बन सका है वो पहचान के दूसरे दस्तावेजों के ज़रिए सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

इसके लिए सरकार ने आधार (नामांकन और अपडेट) विनियम 2016 के नियम 12 के तह्त विभागों को लाभार्थियों को आधार नामांकन सुविधाएं देने के लिए निर्देश भी जारी किया है।
उन योजनाओं जिनमें आधार नंबर की जानकारी देना अनिवार्य है उनमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन सुविधाओं के फायदे के किसी को वंचित न रखा जा सके।

ग़ौरतलब है कि आधार देश में 112 करोड़ से ज़्यादा लोगों को दिया जा चुका है। ऐसे में यह सूचनाओं के आदान-प्रदान, सुप्रबंधन और लोगों के सशक्तिकरण के लिए बेहद ज़रुरी उपकरण बन गया है।

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

aadhar card aadhar number
      
Advertisment