जीजेएम पर सरकार और पार्टी का दबाव, बंद और प्रदर्शन पर अपनाए लचीला रुख

जीजेएम पर दबाव है कि वो अपनी मांगों को लेकर लचीला रुख अपनाएं और अगले हफ्ते आने वाली ईद को देखते हुए लोगों को राहत दे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जीजेएम पर सरकार और पार्टी का दबाव, बंद और प्रदर्शन पर अपनाए लचीला रुख

दार्जिलिंग में जीजेएम के बंद से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जीजेएम पर दबाव है कि वो अपनी मांगों को लेकर लचीला रुख अपनाएं और अगले हफ्ते आने वाली ईद को देखते हुए लोगों को राहत दे। उस पर यो दबाव सरकार के अलावा समर्थकों से भी पड़ रहा है।

Advertisment

जीजेएम के बंद के कारण इलाके में अस्पताल और बाकी बुनियादी सुविधाओं पर असर पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जीजेएम ने स्कूलों को भी धमकी दी थी कि वहां के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ रहे बाहरी बच्चों को वापस भेज दिया जाए।

दरअसल वहां पर सबसे बड़ी चिंता खाने की वस्तुओं की कमी है जिसका असर सीधे तौर पर लोगों के ऊपर पड़ रहा है। साथ ही मरीज़ों के लिये एंब्यूलेंस की कमी भी हो रही है। एंबियूलेंस ऑपरेटर मरीजों को ले जाने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जीजेएम के कार्यकर्ता उन्हें परेशान करते हैं।

और पढ़ें: दार्जिलिंग में बंद से आम लोग परेशान, जीजेएम की सुरक्षा बलों को हटाने की मांग

इधर राज्य सरकार ने भी लोगों से कहा है कि अगर वो कार्यालय नहीं आएंगे तो उनकी सैलरी काट ली जाएगी। लोगों को हो रही परेशानी से भी जीजेएम पर दबाव बन रहा है।

अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इधर जीजेएम भी दबी आवाज़ में स्वीकार कर रही है कि लंबे समय तक का बंद से हो रही लोगों को दिक्कतों का उल्टा असर पड़ सकता है जिसका खामियाजा मोर्चा को भुगतना पड़ सकता है। इसके अपने समर्थक इससे नाराज़ हो सकते हैं।

और पढ़ें: चिप से पेट्रोल चोरी मामला: लखनऊ में पांच पंपों के लाइसेंस रद्द

जीजेएम पर लोगों की नाराज़गी के बारे में पता भी चल रहा है खासकर मरीजों को हो रही दिक्कतों से लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है। लोगों को प्राइवेट एंब्युलेंस का इस्तामाल करना पड़ता है क्योंकि दार्जिलिंग के सरकारी अस्पताल में सिर्फ दो एंब्युलेंस ही हैं और वो लोगों की ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रही।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का आंदोलन हुआ हिंसक

Source : News Nation Bureau

GJM darjeeling
      
Advertisment