नई दिल्ली के गोविंदपुरी में अपनी बहन और मां को बदमाशों से बचाने की कोशिश करते समय बदमाशों ने युवक पर चाक़ू से हमला कर घायल दिया था। ये घटना 7 जून की है जब बदमाश युवक की बहन और मां को जबरन घर में खींच रहे थे।
युवक की बहन ने कहा 'आरोपियों में से एक युवक मुझसे शादी करना चाहता था और ऐसा न करने पर मुझे जान से मरने की धमकी भी दी थी।
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
हमले में घायल हुए युवक के चेहरे और कान पर चाकू के निशान नजर आ रहे है।
और पढ़ें: आर्मी चीफ रावत का ऐलान, महिला जवानों की सेना में होगी भर्ती, पत्थरबाज महिलाओं को नहीं बना पाएंगे ढाल
Source : News Nation Bureau