गोविंद पनसरे की हत्या के मामले में सनातन संस्था के सदस्य के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल

पनसरे अपने वैज्ञानिक और तर्कवादी विचारों के लिए जाने जाते थे। उनकी ह्त्या 20 फरवरी 2015 को की गयी थी।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
गोविंद पनसरे की हत्या के मामले में सनातन संस्था के सदस्य के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल

फाइल फोटो

गोविंद पनसरे की हत्या की जाँच कर रहे एसआईटी ने कोल्हापुर की अदालत में सनातन संस्था के सदस्य वीरेंद्र तावड़े के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। 400 पन्नों के इस चार्जशीट को मंगलवार को दाखिल किया गया। तावड़े इससे पहले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। कोल्हापुर पुलिस ने सितंबर में तावड़े को अपनी हिरासत में लिया था।

Advertisment

पनसरे की हत्या के मामले में तावड़े दूसरा अभियुक्त है। इससे पहले सनातन संस्था के ही समीर गायकवाड़ के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। कोल्हापुर पुलिस ने नहीं बताया है कि तावड़े पर कौन-कौन से आरोप लगाए गए हैं। हांलांकि पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक़ तावड़े पर उसी तरह के आरोप हैं, जैसे गायकवाड़ पर हैं।

यह भी पढ़ें: टाइम मैगज़ीन के मुताबिक़ बापू की इस दुर्लभ तस्वीर ने बदल दी दुनिया

पनसरे अपने वैज्ञानिक और तर्कवादी विचारों के लिए जाने जाते थे। उनकी हत्या 20 फरवरी 2015 को की गयी थी। उन पर हमले के दौरान उनकी पत्नी भी घायल हो गईं थीं। नरेंद्र दाभोलकर ने भी अंधविश्वास के ख़िलाफ़ तीखी लड़ाई छेड़ रखी थी। उनकी हत्या पुणे में 20 अगस्त 2013 को की गई थी। इनकी हत्या के बाद देश भर में आंदोलन हुए थे, जिसके बाद ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।

Source : News Nation Bureau

govind Pansare sanatan sanstha narendra dabholkar
      
Advertisment