संसद को सुचारू रूप से चलने देने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट को बैन करने, सर्जिकल स्ट्राइक, घाटी में कर्फ्यू और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक करीब शाम चार बजे होगी।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बार का सत्र समय से थोड़ा पहले बुलाया गया है।
सरकार की मंशा है कि जीएसटी (सीजीएसटी) और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) को जल्द से जल्द संसद से मंजूरी दिलवाने की है जिससे कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का रास्ता साफ हो सके।
शितकालीन सत्र के दौरान कुछ मुद्दे खासतौर पर हावी रहने की संभावना है। जिसमें मुख्य तौर पर सेना द्वारा एलओसी में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बैन करने का मामला भी संसद में गूंज सकता है।
Source : News Nation Bureau