/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/05/86-cashless.jpg)
कैशलेस ट्रांज़ेक्शन पर डीएम को मिलेगा इनाम- Getty Image
कैशलेस ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अनूठी पहल की है। सरकार ने कहा है कि डिजिटल तरीके से ख़रीददारी करने पर उस क्षेत्र के डीएम और एडिशनल कमिश्नर को प्रति व्यक्ति 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पहली बार कैशलेस ख़रीददारी करते हुए लगातार दो बार ट्रांसिक्शन करता है, तो वहां के ज़िला अधिकारी और उपायुक्त को प्रति व्यक्ति 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
NITI Aayog will provide districts collectors Rs.10, for every citizen who performs at least 2 cashless transactions, as logistical support.
— NITI Aayog (@NITIAayog) December 4, 2016
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि वैसे 10 ज़िला जहां सबसे अधिक कैशलेस ट्रांज़ेक्शन होता है उन्हें नीति आयोग की तरफ़ से सम्मानित भी किया जायगा।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी डिजिटल तरीके से समृद्ध बनाने के लिये सरकार ने घोषणा की है, 'वैसे 50 पंचायत जहां सबसे पहले कैशलेस ट्रांज़ेक्शन की पहल होती है उन्हें भी नीति आयोग की तरफ़ से डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री लोगों से कैशलेस ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने की अपील करते रहे हैं। नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार और ज़्यादा सक्रिय होते हुए छोटे शहरों और गांव को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। ज़ाहिर है इस फ़ैसले से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना और तेज़ी से पूरा होगा।