डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार का प्लान, कैशलेस ट्रांज़ेक्शन पर डीएम को मिलेगा इनाम

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी डिजिटल तरीके से समृद्ध बनाने के लिये सरकार ने कुछ घोषणा की है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार का प्लान, कैशलेस ट्रांज़ेक्शन पर डीएम को मिलेगा इनाम

कैशलेस ट्रांज़ेक्शन पर डीएम को मिलेगा इनाम- Getty Image

कैशलेस ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अनूठी पहल की है। सरकार ने कहा है कि डिजिटल तरीके से ख़रीददारी करने पर उस क्षेत्र के डीएम और एडिशनल कमिश्नर को प्रति व्यक्ति 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisment

केंद्र सरकार ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पहली बार कैशलेस ख़रीददारी करते हुए लगातार दो बार ट्रांसिक्शन करता है, तो वहां के ज़िला अधिकारी और उपायुक्त को प्रति व्यक्ति 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि वैसे 10 ज़िला जहां सबसे अधिक कैशलेस ट्रांज़ेक्शन होता है उन्हें नीति आयोग की तरफ़ से सम्मानित भी किया जायगा।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी डिजिटल तरीके से समृद्ध बनाने के लिये सरकार ने घोषणा की है, 'वैसे 50 पंचायत जहां सबसे पहले कैशलेस ट्रांज़ेक्शन की पहल होती है उन्हें भी नीति आयोग की तरफ़ से डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री लोगों से कैशलेस ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने की अपील करते रहे हैं। नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार और ज़्यादा सक्रिय होते हुए छोटे शहरों और गांव को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। ज़ाहिर है इस फ़ैसले से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना और तेज़ी से पूरा होगा।

NITI Aayog Digital payment mode Govt of India
      
Advertisment