व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से रहे सतर्क, टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी किया

WhatsApp Fraud Call: व्हाट्सएप पर फ्रॉड नंबरों से आने वाली कॉल को लेकर दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक एडवाइजरी जारी की है. टेलीकॉम मंत्रालय के अनुसार, संचार विभाग ने नाम पर ऐसे फ्रॉड कॉल्स लोगो के आ रहे हैं, जिसमें धमकी जा रही है कि आपनी डिटेल्स न देने पर उनके नंबर को बंद भी किया जा सकता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
whatsapp

whatsapp( Photo Credit : social media)

WhatsApp Fraud Call: व्हाट्सएप पर फ्रॉड नंबरों से आने वाली कॉल को लेकर दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक एडवाइजरी जारी की है. टेलीकॉम मंत्रालय के अनुसार, संचार विभाग के नाम पर ऐसे फ्रॉड कॉल्स लोगों को आ रहे हैं, जिसमें धमकी दी जा रही है कि आपनी डिटेल्स न देने पर उनके नंबर को बंद भी किया जा सकता है. ये फ्रॉड कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमाकाते हैं कि उनके नंबर का गलत उपयोग कुछ गैरकानूनी कामों के लिए हो रहा है.

Advertisment

सीबीआई अधिकारी होने का दावा करता है

यह इस तरह से दर्शाया जाता है कि जैसे सीबीआई के नाम पर साइबर अपराध हुआ हो. यहां पर अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करता है. ऐसा दावा किया जाता है कि उनके नाम पर कुछ अवैध पैकेट मिला है.

ये भी पढ़ें:  शुरुआत के 11 दिनों तक मुझे तकलीफ हुई...AAP नेता संजय सिंह ने शेयर किया अपना जेल का अनुभव

दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को चेताया

DoT के अनुसार, यूजर्स को +92-xxxxxxxxxx जैसे विदेशी नंबर्स से फोन आ रहे हैं. दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को चेताया है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के जरिए साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी करने की कोशिश की जा रही है. इसके जरिए पर्सनल जानकारी चुराने का प्रयास हो रहा है. DoT के अनुसार,  किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है. लोगों को सतर्क रहने का सुझाव ​​​दिया जाता है.  

DoT के अनुसार, यूजर्स को ऐसे कॉलर्स को अपनी पर्सनल जानकारी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए. अगर आपके पास इस तरह के कॉल आते हैं तो इन्हें संचार साथी पोर्टल sancharsathi.gov.in की रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस पर इन्हें रिपोर्ट कर सकेंगे. इसके साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी कॉल कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

newsnation fraud communications Telecom Ministry threatening calls DoT advisory WhatsApp
      
Advertisment