Advertisment

मुंबई के एक परिवार के दो लाख करोड़ की अघोषित संपत्ति के दावे को सरकार ने किया खारिज, जांच जारी

आय घोषित करने की सरकार की विशेष स्कीम के तहत अब तक केवल 65,250 करोड़ रुपये की घोषणा ही हुई है। ऐसे में मुंबई के इस परिवार की घोषणा इस राशि से भी तीन गुनी है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मुंबई के एक परिवार के दो लाख करोड़ की अघोषित संपत्ति के दावे को सरकार ने किया खारिज, जांच जारी

मुंबई के परिवार का 2 लाख करोड़ की संपत्ति का खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

मुंबई के एक परिवार की ओर से दो लाख करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की घोषणा को सरकार ने खारिज कर दिया है और कहा है कि इसकी जांच की जा रही है।

सरकार ने साथ ही कहा है कि यह मामला बेहद संदिग्ध लगता है क्योंकि जिस परिवार ने इसकी घोषणा की है उनके आय के साधन बेहद सीमित हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार में अब्‍दुल रज्‍जाक मोहम्‍मद सैयद, मोहम्‍मद आरिफ अब्‍दुल रज्‍जाक सईद, रुखसाना अब्‍दुल रज्‍जाक सैयद और नूरजहां मोहम्‍मद सईद हैं।

यह परिवार मुंबई के ब्रांदा इलाके में रहता है। इस परिवार के तीन सदस्‍यों के पैन कार्ड अजमेर के पते पर बने थे और इसी सितंबर में यह लोग मुंबई आए।

यह भी पढ़ें: आईडीएस: आयकर विभाग ने 2,13,860 करोड़ रुपये लेने से किया इनकार, जांच शुरू

बता दें कि आय घोषित करने की सरकार की विशेष स्कीम के तहत अब तक केवल 65,250 करोड़ रुपये की घोषणा ही हुई है। ऐसे में मुंबई के इस परिवार की घोषणा इस राशि से भी तीन गुनी है।

वित्ता मंत्रालय ने महेश शाह की घोषणाओं को भी खारिज कर दिया था। गुजरात के अहमदाबाद निवासी महेश शाह ने 13,860 करोड़ रुपये की आय की घोषणा की थी। महेश शाह ने आयकर अधिकारियों को बताया है कि यह पैसा कई लोगों का है, जिसमें नेता, नौकरशाह और बिल्डर तक शामिल हैं। महेश शाह मामले की में भी अभी जांच जारी है।

HIGHLIGHTS

  • सरकार की स्कीम के तहत परिवार ने घोषित की आय
  • मुंबई के बांद्रा में रहता है परिवार, सरकार ने किया खारिज

Source : News Nation Bureau

demonetization Black Money mumbai Income Tax
Advertisment
Advertisment
Advertisment