Advertisment

जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों के लिए 14 हजार बंकर बनाएगी सरकार

पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर के पांच सीमावर्ती जिलों में सरकार लोगों के लिए 13,029 बंकर बनाएगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों के लिए 14 हजार बंकर बनाएगी सरकार

बंकर (फोटो- IANS)

Advertisment

पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर के पांच सीमावर्ती जिलों में सरकार लोगों के लिए 13,029 बंकर बनाएगी। सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल के दिनों में पाकिस्तान कई बार सीजफायर का उल्लघंन किया है।

ये बंकर सांबा, पुंछ, जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में बनाए जाएंगे। हर बंकर की क्षमता 40 लोगों की होगी। बताया जा रहा है कि इन जिलों में सरकार 1,431 अन्य बड़े कम्युनिटी बंकर भी बनाएगी।

बंकरों का निर्माण उन इलाकों में किया जाएगा जहां से अंतरराष्ट्रीय सीम से गांव की दूरी तीन किलोमीटर होगी। पाकिस्तान के तरफ से जारी सीजफायर को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

पिछले साल 971 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जसमें एलओसी पर 860 बार और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 111 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया था। जिसमें 12 नागरिक और 19 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी।

बता दें कि इस साल फरवरी तक पाकिस्तान ने सीमा पर 633 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसमें एलओसी पर 432 और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 201 बार उल्लंघन किया गया। इन घटनाओं में 12 नागरिक मारे गए और 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

2015 से लेकर इस साल फरवरी तक 487 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें इस साल मारे गए 16 आतंकी भी शामिल हैं। 2015 से लेकर अब तक सीज़फायर उल्लंघन में 74 नागरिकों की मौत हुई है जिसमें इस साल मारे गए 2 नागरिक भी शामिल हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

bunkers Ceasefire Violation NBCC
Advertisment
Advertisment
Advertisment