/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/19/delhi-municipal-corporation-amendment-act-11.jpg)
Delhi Municipal Corporation( Photo Credit : File)
भारत सरकार ने दिल्ली के तीन निगमों को मिलाकर एक कर दिया है. इस बारे में सरकारी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसी के साथ दिल्ली नगर निगम को उसकी पुरानी पहचान मिल गई है. इस काम को बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सके, इसके लिए सरकार ने विशेष अधिकारी की नियुक्ति की भी घोषणा की है. अब दिल्ली में तीन के बजाय बस एक महापौर होगा. केंद्र सरकार ने संसद के बीते सत्र में ही तीनों निगमों को एक करने वाला बिल को पास कराया था.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर जनता को सूचित किया. इस अधिनियम का उद्देश्य दिल्ली के तीन नगर निकायों - पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का एकीकरण करना है जिसे अब 'दिल्ली नगर निगम' (MCD) के रूप में जाना जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक, अब दिल्ली नगर निगम के कार्यों का निर्वहन करने के लिए सरकार एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी.
Govt of India notifies The Delhi Municipal Corporation (Amendment) Act, 2022
Delhi's East, South & North Delhi Municipal Corporations merged into one to be called the Municipal Corporation of Delhi. Govt to appoint a Special Officer, to discharge the functions of the Corporation pic.twitter.com/9bP9gpTxtW
— ANI (@ANI) April 19, 2022
संसद से पास इस अधिनियम को 18 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दी गई और इसके द्वारा सामान्य जानकारी के लिए मंगलवार को भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि एकीकृत एमसीडी मंगलवार से लागू हो जाएगी क्योंकि केंद्र सरकार उस पर अलग से अधिसूचना जारी करेगी. सरकार की ओर से इस अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के लिए अलग-अलग तिथियां तय की जा सकती हैं.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली नगर निगम का हुआ एकीकरण
- राष्ट्रपति ने बिल पर किये हस्ताक्षर
- अभी तक तीन हिस्सों में बंटा था दिल्ली नगर निगम
Source : News Nation Bureau