जम्मू कश्मीर : सेना ने पिछले 3 साल में घाटी से 733 आतंकियों का किया सफाया

उन्होंने कहा कि 113 आतंकियों को सेना ने 2019 में 16 जून तक मार गिराया.

उन्होंने कहा कि 113 आतंकियों को सेना ने 2019 में 16 जून तक मार गिराया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर : सेना ने पिछले 3 साल में घाटी से 733 आतंकियों का किया सफाया

3 साल में जम्मू कश्मीर में सेना ने 733 आतंकवादियों को मार गिराया.

भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी की सरकार में पिछले तीन साल में जम्मू कश्मीर में सेना ने 733 आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि  113 आतंकियों को सेना ने 2019 में 16 जून तक मार गिराया. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उसी बीच 18 नागरिक भी मारे गए. वहीं साल 2018 में 257 आतंकवादी मारे गए, 2017 में 213 और 2016 में 150. किशन रेड्डी ने कहा, कि आतंकवादियों के मामले में सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. इसके अलावा सुरक्षाबल उन व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं जो आतंकवादियों को समर्थन देने और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का प्रयास करते हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

BJP jammu-kashmir indian-army Government of India security forces G Kishan Reddy
Advertisment