घट सकती है नकद लेनदेन पर PAN नंबर दिखाने की सीमा!

कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नकद ट्रांसेक्शन के लिए पैन कार्ड की सीमा सरकार 50000 रुपये से घटाकर 30000 रुपये कर सकती है।

कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नकद ट्रांसेक्शन के लिए पैन कार्ड की सीमा सरकार 50000 रुपये से घटाकर 30000 रुपये कर सकती है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
घट सकती है नकद लेनदेन पर PAN नंबर दिखाने की सीमा!

फाइल फोटो

आम बजट में 50000 रुपये के नकदी लेन-देन पर पैन नंबर मुहैया कराने की लिमिट को सरकार घटाकर 30000 रुपये कर सकती है। कालेधन पर अंकुश लगाने और डिजिटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा सकती है।

Advertisment

फिलहाल 50000 रुपये के कैश ट्रांसेक्शन पर पैन नंबर की जानकारी देनी अनिवार्य थी लेकिन अब सरकार इसे घटा सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब सरकार 30000 रुपये के नकद लेनदेन पर पैन नंबर दिखाना अनिवार्य कर सकती है।

एक अंग्रेज़ी अख़बार के मुताबिक, कारोबारी लेन-देन के लिए भी पैन कार्ड की जानकारी देने के मापदंड में भी बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा, सरकार खास सीमा के नकदी पेमेंट्स के ऊपर कैश-हैंडलिंग चार्जेज भी लगा सकती है।

सरकार इन कदमों के ज़रिए नकदी लेन-देन को कम करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के अपने अभियान को तेज़ करने की कोशिश कर सकती है।

बजट 2017: 'हलवा' परंपरा के साथ शुरु हुई बजट की तैयारियां, अरुण जेटली ने कर्मचारियों को बांटा हलवा, 1 फरवरी तक मंत्रालय में रहेंगे कर्मचारी

Source : News Nation Bureau

budget Pan Card Arun Jaitley
      
Advertisment