कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को तानाशाही करार देते हुए कहा कि ये सरकार सबकी आवाज को दबा देना चाहती है। नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण लॉन्च के लिये राहुल बैंगलुरू में थे।
उन्होंने कहा , 'मोदी सरकार सबको चुप रहने के लिये मजबूर कर रही है। लेकिन नेशनल हेराल्ड चुप चुप नहीं रहेगा।'
नेशनल हेराल्ड अख़बार को फिर से लॉन्च किया जा रहा है। इस अखबार की शुरुआत पूर्व प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसकी रीलॉन्चिंग में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में बेंगलुरू के अंबेडकर भवन में की गई।
और पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'ताकत की सचाई आज के भारत में सचाई की ताकत को खत्म कर रही है।'
नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण लॉन्च के बाद 20 जून को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली में अखबार का औपचारिक प्रिंट रि-लॉन्च करेंगे।
और पढ़ें: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर किसान आंदोलन को लेकर बोला हमला, कहा- कम कीमत के कारण हो रहा है प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau