अमेरिकी विदेश विभाग ने किया दावा, भारत सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थान को किया जा रहा है परेशान

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को दावा किया कि 2017 में भारत में सरकार के आलोचक रहे मीडिया संस्थानों पर कथित तौर पर दबाव बनाया गया या उन्हें परेशान किया गया।

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को दावा किया कि 2017 में भारत में सरकार के आलोचक रहे मीडिया संस्थानों पर कथित तौर पर दबाव बनाया गया या उन्हें परेशान किया गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमेरिकी विदेश विभाग ने किया दावा, भारत सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थान को किया जा रहा है परेशान

सरकार की आलोचना करने पर मीडिया संस्थान को किया जा रहा परेशान (फाइल फोटो)

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को दावा किया कि साल 2017 में भारत में सरकार के आलोचक रहे मीडिया संस्थानों पर कथित तौर पर दबाव बनाया गया या उन्हें परेशान किया गया है।

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साल 2017 के लिए अपनी सालाना मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा, ' भारत का संविधान अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन इसमें प्रेस की स्वतंत्रता का साफ तौर पर उल्लेख नहीं है। भारत की सरकार आमतौर पर इन अधिकारों का सम्मान करती है लेकिन कुछ ऐसे मामले भी हुए हैं जिनमें सरकार ने अपने आलोचक मीडिया संस्थानों को कथित रूप से परेशान किया और उन पर दबाव बनाया।'

विदेश मंत्रालय की इस सालाना रिपोर्ट में दुनिया के सभी देशों में मानवाधिकार की स्थिति बताई जाती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में मानवाधिकार की स्थिति कहीं बेहतर है। इसमें उन मुख्य घटनाओं को भी शामिल किया गया जिन्हें भारत में मीडिया की आजादी पर हमले के रूप में देखा गया।

बता दे कि यह रिपोर्ट ऐेसे समय में आई है जब ट्रंप प्रशासन पर भी प्रेस की आजादी पर हमले के आरोप लग रहे हैं।

और पढ़ें: कठुआ गैंगरेप केस में पीड़िता की पहचान बताने वाले मीडिया हाउसों पर 10 लाख का जुर्माना

Source : News Nation Bureau

government INDIA media Trump Administration
Advertisment