केंद्र सरकार को मिला है 4000 से अधिक ब्लैक मनी ईमेल

यूनिट को जो भी सूचनाएं मिल रहीं हैं, उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।

यूनिट को जो भी सूचनाएं मिल रहीं हैं, उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
केंद्र सरकार को मिला है 4000 से अधिक ब्लैक मनी ईमेल

फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने काले धन की सूचना देने के लिए एक ईमेल एड्रेस जारी किया था जिसपर अब तक 4000 से अधिक मेल प्राप्त किये जा चुके हैं। यह एड्रेस शुक्रवार को जारी किया गया था। आयकर अधिकारियों और जांच एजेंसियों को बैंक अकाउंट्स में जमा हुए रकम और दूसरी अघषित आय के बारे में फाइनैंशल इंटेलिजेंस यूनिट के मार्फ़त रोज़ाना नयी सूचनाएं मिल रही हैं। ये यूनिट वित्त मंत्रालय के अन्तर्गत काम करती है।

Advertisment

इस यूनिट को जो भी सूचनाएं मिल रहीं हैं, उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है। हाल के दौर में जो एक्शन हो रहे हैं, उसमें इस यूनिट द्वारा मिल रही सटीक सूचनाओं का बहुत योगदान है। अगर बैंकों में कोई संदिग्ध लेन-देन हो रही हो तो इसकी जानकारी इस यूनिट को देनी पड़ती है।

नोटबंदी के बाद बैंककर्मियों और काला धन रखने वालों के बीच सांठगांठ की वजह से धांधली की कई ख़बरें आईं, जिसके बाद इस यूनिट का ईमेल एड्ड्रेस पब्लिक कर दिया गया।

Source : News Nation Bureau

finance-ministry
      
Advertisment