मरने वाले किसानों का कोई आंकड़ा नहीं, इसलिए मुआवजे का सवाल नहीं

मंत्रालय का इस पर स्पष्ट उत्तर था कि इस मामले में उसके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रश्न ही नहीं उठता.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Farmers Protest

सरकार के पास मृत किसानों का नहीं है कोई आंकड़ा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर साल भर से चल रहे आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है. ऐसे में वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रश्न ही नहीं उठता. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में सांसदों के एक समूह द्वारा 'कृषि कानूनों के आंदोलन' पर उठाए गए सवालों के जवाब में यह बात कही. अन्य सवालों के अलावा सांसद आंदोलन के संबंध में किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या जानना चाहते थे. 

Advertisment

सरकार के पास नहीं है कोई रिकॉर्ड
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास चल रहे आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों की संख्या पर डेटा और क्या सरकार का उक्त आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का विचार है, इसकी जानकारी भी मांगी गई थी. मंत्रालय का इस पर स्पष्ट उत्तर था कि इस मामले में उसके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रश्न ही नहीं उठता. इस प्रश्न के पहले भाग में, जवाब देते हुए विस्तृत रूप से बताया गया था कि कैसे सरकार ने स्थिति को काबू में करने के लिए किसान नेताओं के साथ 11 दौर की चर्चा की है.

यह भी पढ़ेंः लद्दाख में चीन की हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर, मिले नए इजरायली Heron ड्रोन

किसानों का दावा 700 से अधिक किसानों ने जान गंवाई 
तीन विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने की मुख्य मांग के अलावा एक साल से अधिक समय से चल रहे आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने और मृतक किसानों को मुआवजे का भुगतान करने की भी मांग की गई है. किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों के लिए पुनर्वास की मांग भी की गई है. बता दें कि किसान नेताओं ने आंदोलन के दौरान मृतक किसानों को शहीद किसान कहा है. आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि पिछले साल से आंदोलन के दौरान लगभग 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • सरकार के पास नहीं है कोई आंकड़ा
  • ऐसे में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं
  • 700 से अधिक किसानों के जान गंवाने का दावा
No Data मोदी सरकार Modi Government Compensation died farmers-protest आंकड़ा नहीं जान गंवाई किसान आंदोलन
      
Advertisment