इज़रायल से नेवी के लिये बराक मिसाइलों की खरीद को रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

सरकार ने नौसेना के लिए इज़रायल की बराक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। हिंद महासागर में वर्तमान रणनीतिक परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

सरकार ने नौसेना के लिए इज़रायल की बराक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। हिंद महासागर में वर्तमान रणनीतिक परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
इज़रायल से नेवी के लिये बराक मिसाइलों की खरीद को रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

सरकार ने नौसेना के लिए इज़रायल की बराक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। हिंद महासागर में वर्तमान रणनीतिक परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

Advertisment

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा खरीद परिषद की बैठक में ये फैसला लिया। इसमें 860 करोड़ रुपये के सैन्य हथियारों की खरीद को मंजूरी दी गई। इस जरूरत को माना गया कि नौसेना के युद्धपोतों के लिए बराक मिसाइलों की खरीदारी की जरूरत है।

इजरायल की राफैल एडवांस जिफेंस सिस्टम लिमिटेड से इस खरीद को मंजूरी दिये जाने कका फैसला ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री जून में इजरायल की यात्रा कर सकते हैं।

और पढ़ें: सूफी मौलवियों की PM मोदी से मांग, बीफ पर बैन पूरे देश में लगना चाहिए

पानी का तापमान मापने वाले थर्मोग्राफ सिस्टम की खरीदारी की जरूरत को भी इस बैठक में मंजूरी दी गई।

इसके अलावा रक्षा खरीद परिषद ने समुद्री बारूदी सुरंगों को नाकाम करने के लिए भी 311 करोड़ रुपये की लागत के उपकरणों को खरीदने की मंजूरी दी है।

और पढ़ें: जेटली मानहानि केस: बीजेपी का दावा, केजरीवाल ने टैक्स पेयर्स के 4 करोड़ रुपये राम जेठमलानी को दिये

सूत्रों ने बताया कि नेवी समुद्री बारूदी सुरंगों को नाकाम करने के लिये रोबोट और अंडरवाटर यूएवी का इस्तेमाल करती रही है। अब इनकी ज्यादा संख्या में जरूरत महसूस की जा रही है।

परिषद ने दूसरे पुराने लंबित पड़े प्रस्तावों पर भी नजर डाला और निर्देश दिया कि इन पर भी तेजी से काम किया जाए।

और पढ़ें: मशहूर शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन

Source : News Nation Bureau

Indian Navy Israel arun jaitely Barak missiles
      
Advertisment