/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/parliament-img-86-5-55.jpg)
संसद का शीतकालीन सत्र हुआ स्थगित
11 दिसंबर मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले सरकार ने सोमवार को दोनों सदनों के सुचारू रूप से कामकाज के लिए सर्वसम्मति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे. वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीपीआई नेता डी राजा ने भी बैठक में हिस्सा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि सरकार विपक्ष के साथ हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. दूसरी ओर, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी अलग-अलग बैठकें बुलाई. संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा बुलाए जाने वाले पारंपरिक सत्र-पूर्व बैठक में प्रधानमंत्री आमतौर पर सरकार के एजेंडे को सूचीबद्ध करते हैं और आधिकारिक व्यवसाय के सुचारू लेनदेन के लिए विपक्ष के समर्थन की मांग करते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम पूर्ण संसद सत्र होगा.
As the Winter Session of Parliament commenced, PM Modi on Tuesday appealed to all political parties to ensure smooth functioning while assuring that all issues would be discussed in the House.
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2018
Read @ANI Story| https://t.co/66Pi6FU2JIpic.twitter.com/jzABmzkhuN
सत्र के दौरान लोकसभा में पेश होने वाले नए विधेयक
तीन तलाक संबंधी विधेयक
कंपनी संशोधन विधेयक
भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक
भारतीय औषधि प्रणाली के लिये राष्ट्रीय आयोग संबंधी विधेयक
राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक
राष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आयोग विधेयक
राष्ट्रीय विमान संशोधन विधेयक
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक
सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन विधेयक
राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन विधेयक
गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन विधेयक
बांध सुरक्षा विधेयक
एनसीईआरटी विधेयक आदि शामिल हैं
सोमवार को पांच राज्यों को रिजल्ट भी आना है
गौरतलब है कि आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. ऐसे में यह एक और शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने का कारण है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के लिए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे खासा मायने रखते हैं.