Advertisment

केंद्र और किसान आमने-सामने, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसान संगठनों और सरकार के बीच शुक्रवार को 11वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. किसानों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2  1

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसान संगठनों और सरकार के बीच शुक्रवार को 11वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. किसानों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया है वह आपके हित के लिए है. हम अब इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर आप का विचार बने तो एक बार सोच लीजिए. हम फिर मिलेंगे, लेकिन बैठक के लिए अगली कोई तारीख तय नहीं की गई. केंद्र और किसान आमने-सामने, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • क्या सरकार को किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम नहीं करना चाहिए : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • आप एक प्रोपोजल बनाकर लाइये, अगर अच्छा रहेगा तो उसे कानून बनाएंगे : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • किसान प्रस्ताव लाए, सरकार विचार करेगी : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • विपक्ष किसानों में भ्रम फैला रही है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • जब देश की विकास दर 8 प्रतिशत रहती है, तब भी किसान की विकास दो प्रतिशत रहती है : डॉ. राकेश सिंह, प्रोफेसर, बीएचयू
  • अगर सरकार कानून लेकर आई है तो किसानों को इस पर विचार करना चाहिए : डॉ. राकेश सिंह, प्रोफेसर, बीएचयू 
  • सरकार के कानून पर विचार हो  : डॉ. राकेश सिंह, प्रोफेसर, बीएचयू 
  • कांग्रेस ने किसानों की भलाई के लिए क्या किया : रमनिक मान, किसान
  • अगर किसानों को कृषि कानूनों का विरोध करना है तो सरकार और कमेटी से बात कीजिए : रमनिक मान, किसान
  • सरकार कानून को रद्द करे, फिर किसानों के साथ बैठक कीजिए, तो समाधान निकाल जाएगा : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चोर दरवारे से बिल आएगा, सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा दिया गया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कृषि कानून बहुत खतरनाक है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कमेटी का खेल खेल रही है सरकार : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कृषि कानून किसी को समझ में नहीं आ रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कांग्रेस ने कभी नहीं कहा है कि आंदोलन हमारा है, कांग्रेस किसानों के खड़े हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी के चार पिठू को कमेटी का सदस्य बनाया गया और एक सदस्य छोड़कर भाग गया : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बिना एजेंडे के 11 दौर की बैठक हुई : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कांग्रेस को कोसना बंद कीजिए, पहले अपने गिरेबान में झांककर दीजिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मुझे नहीं पता कि गाड़ी का शीशा दिल्ली पुलिस ने तोड़ा या किसानों ने : भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU (भानु)
  • अगर इस तरह से परेशान करोगे तो परेशानी और बढ़ा जाएगी : भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU (भानु)
  • हम किसान हैं, हम सरकार से बात करते हैं, इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है : भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU (भानु)
  • किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं : भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU (भानु)
  • 50 साल से किसान गुलाम है उसे अब आजाद कर दो : भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU (भानु)
  • किसानों को खालिस्तानी कहा जा रहा है : भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU (भानु)
  • किसानों का हित मोदी सरकार के लिए सर्वोपरि है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारतीय किसान यूनियन सभी किसानों का प्रतिनिधि नहीं करती है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार जब आगे आती है तो आप पीछे चले जाते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार ने आज स्पष्ट कह दिया है कि ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार ने अब तक सोयाबीन का भाववात्म भुगतान नहीं किया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी का समर्थन मूल्य नहीं दिया : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार और किसानों को बीच का रास्ता निकालना चाहिए : वीएम सिंह, किसान नेता
  • यश और नो से काम नहीं चलता है : वीएम सिंह, किसान नेता
  • सरकार गंभीर नहीं है, सरकार को आर्डिनेशन लेकर आना चाहिए : वीएम सिंह, किसान नेता
  • सरकार की ओर से काला कानून पास किया गया है : मनीष ओझा, गोरखपुर, दर्शक
  • किसान विरोध कर रहे हैं तो सरकार ये कानून क्यों लाई : मनीष ओझा, गोरखपुर, दर्शक
  •  ये बहुत लोगों की जिंदगी और रोजगार का मामला है : हरकीरत सिंह, होशियारपुर, दर्शक
  • किसान शौक बस नहीं, बल्कि मजबूरी में बैठे हैं : हरकीरत सिंह, होशियारपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas Modi Government farmers-protest deepak-chaurasia
Advertisment
Advertisment
Advertisment