Advertisment

ठेकेदार की मौत मामले में ईश्वरप्पा को कांग्रेस ने बताया कमीशनखोर, बर्खास्तगी की मांग

ठेकेदार की मौत मामले में ईश्वरप्पा को कांग्रेस ने बताया कमीशनखोर, बर्खास्तगी की मांग

author-image
IANS
New Update
Gourav Vallabh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस ने कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा पर भाजपा के कार्यकर्ता संतोष पाटिल से काम के बदले 40 प्रतिशत कमीशन मांगने से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले की न्यायिक जांच करने और ईश्वरप्पा को बर्खाश्त कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव बल्लभ ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता संतोष पाटिल ने आत्महत्या से पहले लिखा कि उनकी मृत्यु के लिए प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं और उसे मेरी मौत के बदले कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त कर उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रो. गौरव वल्लभ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, खूब खाऊंगा और खूब खाने दूंगा तो आपने सुना होगा, क्योंकि वो तो पिछले 8 साल से चल रहा है। पर खूब खाऊंगा और मरने दूंगा, ये एक नया भारतीय जनता पार्टी का स्लोगन है और इस स्लोगन के तहत आज एक ऐसी घटना ने देश विचलित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये पहला वाक्य है जब एक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कह रहा है, कि जो कर्नाटक में मंत्री है, केएस ईश्वरप्पा, जो कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज के मंत्री हैं, वो मेरी मृत्यु के प्रत्यक्ष रुप से, सीधे रुप से जिम्मेदार हैं। तो पहली तो सीधे जिम्मेदारी। उन्हें मैक्सिमम पनिशमेंट देना चाहिए।

वहीं इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई की इस मामले में संलिप्तता है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, कर्नाटक की 40 फीसदी कमीशन वाली भाजपा सरकार ने अपने ही एक कार्यकर्ता की जान ले ली। पीड़ित ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment