New Update
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ क्षेत्र के नया गांव की रोहिणी नदी में बुधवार को नाव पलटने से छह महिलाएं और एक बच्ची पानी में डूब गईं। इनमें तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बचा लिया, वहीं लापता बच्ची व तीन महिलाओं की तलाश पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही है।
इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र स्थित नयागांव के रामपुर इलाके में सुबह 11:30 बजे कुछ महिलाएं नाव पर सवार होकर रोहिणी नदी को पार कर लकड़ी बीनने जा रही थीं।
Gorakhpur: Boat carrying 7 women across Rohini river capsized; 3 rescued, 4 dead. CM announced ex-gratia of Rs 2 lakh each for victims' kin. pic.twitter.com/DltsWx0nic
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2017
बीच में ही नाव नदी में पलट गई, जिसमें सवार छह महिलाएं व एक छह साल की बच्ची पानी में डूबने लगीं। शोर सुन कर वहां मौजूद ग्रामीणों ने तीन महिलाओं को किसी तरह डूबने से बचा लिया, लेकिन अन्य चार का पता नहीं चल सका।
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से चारों की तलाश शुरू कर दी। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व नगर विधायक राधे मोहन दास अग्रवाल पहुंचे। गोरखपुर के डीएम ने एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम को बुलवाया। मौके पर पहुंची टीम महिलाओं की तलाश में जुटी है।