Advertisment

गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना की जांच करेगी एटीएस

गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना की जांच करेगी एटीएस

author-image
IANS
New Update
Gorakhnath Temple

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पुलिस कांस्टेबलों पर हमले की घटना की जांच करेगा।

एटीएस जवानों की टीम गोरखपुर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार रात एक शख्स ने जबरन घुसने की कोशिश की थी।

धारदार हथियार से लैस होकर उसने दो कांस्टेबलों पर हमला कर दिया, जिन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। वह घटना के दौरान अल्लाहु अकबर के नारे लगा रहा था।

अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में पहचाने जाने वाले हमलावर ने काबू पाने से पहले लगभग दस मिनट तक मंदिर में सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी (महंत) हैं और यहां उनका निजी आवास है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की।

गोरखपुर जोन के एडिशनल डीजी अखिल कुमार ने कहा, आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो कांस्टेबल घायल हो गए।

एडीजी ने कहा कि घटना में आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment