Advertisment

गोपाल राय ने कहा- जो चुनी हुई सरकार को नकार रहे, वे जनता की कभी नहीं सुनेंगे

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मोदी सरकार पर दिल्ली की निर्वाचित सरकार की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में ऐसा शासन है, जो कभी भी आम जनता की नहीं सुनेगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
गोपाल राय ने कहा- जो चुनी हुई सरकार को नकार रहे, वे जनता की कभी नहीं सुनेंगे
Advertisment

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मोदी सरकार पर दिल्ली की निर्वाचित सरकार की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में ऐसा शासन है, जो कभी भी आम जनता की नहीं सुनेगा।

उन्होंने मौजूदा हालात को 'अघोषित आपातकाल' करार दिया।

राय ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा, 'जो निर्वाचित मुख्यमंत्री की नहीं सुन रहे हैं, वह कभी भी आम आदमी की नहीं सुनेंगे। यह तानाशाही की शुरुआत और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास है। हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है। यह एक अघोषित आपातकाल है।'

संयुक्त विपक्ष का हिस्सा बनने की संभावना पर टिप्पणी से बचते हुए राय ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े होंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ बीते सोमवार से ही राज निवास में धरने पर बैठे राय ने फोन पर मीडिया से कहा, 'यह गठबंधन का मामला नहीं, बल्कि तानाशाही का मामला है।'

राय ने कहा, 'ऐसा पहली दफा हुआ है, जब एक निर्वाचित सरकार असहाय हो गई है। हम उन लोगों के लिए काम करना चाहते हैं जिन्होंने हमें चुना है, लेकिन आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के कारण हम ऐसा कर पा रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि वे अपनी हड़ताल को स्वीकार नहीं कर हैं और काम भी नहीं कर रहे हैं। दरअसल वे केंद्र सरकार के दबाव में ऐसा कर रहे हैं।'

और पढ़ेंः IAS एसोसिएशन ने केजरीवाल के दावे को नकारा, कहा-हड़ताल पर नहीं हैं दिल्ली के अधिकारी

उन्होंने कहा, 'मानसून आ रहा है। हमें नालों से गाद निकालने, डेंगू की रोकथाम और अन्य कार्य करने हैं लेकिन सभी कार्य ठप्प पड़े हैं। यह इनकी किस तरह की सोच है। ये दिल्ली के लोगों से भाजपा को वोट न देने का बदला ले रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले तीन महीने में नौ दफा उपराज्यपाल अनिल बैजल से संपर्क किया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया और अब अधिकारियों का सहयोग जारी है।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों को उनके घरों पर राशन पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की भी मांग की है।

दिल्ली सरकार ने आईएएस अधिकारियों पर पिछले तीन महीनों से अघोषित हड़ताल करने का आरोप लगाया। यह हड़ताल केजरीवाल की मौजूदगी में आप के दो विधायकों द्वारा प्रधान सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के बाद शुरू हुई है। दिल्ली सरकार का आरोप है कि आईएएस अधिकारी भाजपा के दबाव में अघोषित हड़ताल किए हुए हैं और उन्हें इसके लिए उपराज्यपाल से शह मिल रहा है।

आईएएस अधिकारियों के रुख पर टिप्पणी करते हुए राय ने कहा, 'अगर वे भाजपा से इतना डरे हुए हैं, तो वे काम कैसे करेंगे?'

उन्होंने कहा, 'जब कोई सड़क पर चलता है तो वहां भी डर होता है। हम डर के कारण सड़क पर चलना तो नहीं छोड़ देते।'

राय ने कहा, 'दरअसल मुख्य मुद्दा यह है कि कुछ अधिकारी हमारे साथ काम करना चाहते हैं और हमारे साथ खुश हैं। उन्हें भी हमारी बैठकों में शामिल नहीं होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। केंद्र और उपराज्यपाल अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। यह हड़ताल उनके द्वारा नियोजित की हुई है।'

दिल्ली के चार मंत्रियों को लोगों से मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई है। जो भी उनसे मिलने के लिए बैजल के कार्यालय पहुंचने को कोशिश कर रहे हैं उन्हें इजाजत नहीं दी जा रही।

राय ने कहा, 'मंत्रियों के निजी कर्मियों को भी राज निवास से दूर रखा गया है। यहां तक कि कैदियों को भी उनके लोगों से मिलने की इजाजत दी जाती है लेकिन हमें नहीं दी गई।'

और पढ़ेंः PM आवास का घेराव करने निकले AAP के हजारों कार्यकर्ता

राय ने आगे कहा, 'हम (केजरीवाल और मैं) मुख्यमंत्री के घर का खाना खा रहे हैं लेकिन जैन व सिसोदिया भूख हड़ताल पर हैं। आम लोग उपराज्यपाल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर हमारे लिए खाना और जरूरी सामान छोड़कर जा रहे हैं, जहां से सुरक्षाकर्मी वह सामान हमारे पास तक पहुंचा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमें आशा है कि वह (उपराज्यपाल) हमारी मांगों से सहमत होंगे। हमने उनसे अपना समय लेने को कहा, जब तक हम यहीं उनका इंतजार करेंगे। लेकिन वह हमारी उपस्थिति को भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं।'

यह जिक्र करने पर कि आप सरकार पर अपनी विफलता को छिपाने के लिए प्रदर्शन करने का आरोप लगाया जा रहा है, राय ने कहा, 'सभी दलों ने चुनाव लड़ा है, कितनी बार आपने देखा है कि एक मुख्यमंत्री अपनी विफलता को छिपाने के लिए हड़ताल पर बैठा है?'

उन्होंने कहा, 'कितनी बार आपने कैबिनेट मंत्रियों को अपने द्वारा नहीं किए गए कार्यो को छिपाने के लिए भूख हड़ताल करते हुए देखा है। हम इसलिए यहां हैं, क्योंकि हमें काम नहीं करने दिया जा रहा है। हम काम करना चाहते हैं लेकिन हमारे हाथ में शक्तियां नहीं हैं।'

राय ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि हम राज निवास में आराम से समय काट रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'केवल हम जानते हैं कि यह कितना आरामदायक है। हम रात में बारी बारी से सो रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि लोग कैसे सोच सकते हैं कि सोफे पर सोना कितना आरामदायक हो सकता है। यह दिल्ली के लोगों के लिए हमारा समर्पण है। हम कष्ट झेलेंगे दिल्ली के लोगों के लिए केंद्र सरकार से लड़ेंगे।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Gopal Rai Arvind Kejariwal BJP cm arvind kejriwal ias strike AAP protesting
Advertisment
Advertisment
Advertisment