गूगल ने लॉन्च की ऐप 'My Business', गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया छोटे, मझौले कारोबारियों को तोहफा

गूगल की ऐप 'My Business' देगी छोटे, मझौले कारोबारियों को बढ़ावा

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गूगल ने लॉन्च की ऐप 'My Business', गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया छोटे, मझौले कारोबारियों को तोहफा

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिल्ली में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शिरकत की और स्मॉल एंड मिडियम बिज़नेस की वेबसाइट्स को बढ़ावा देने के लिए माइ बिज़नेस ऐप लॉन्च की। गूगल की यह ऐप छोटे और मझोले कारोबारियों को उनका बिज़नेस बढ़ाने में मदद करेगी।

Advertisment

अपने तरह की अनोखी गूगल की ऐप के ज़रिए कारोबारी अपने बिज़नेस से जुड़ी जानकारी ऐप में अपलोड कर कारोबार को बढ़ा सकते हैं। यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करती है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सुंदर पिचाई ने कहा कि, 'गूगल की कोशिश पिछले 18 साल से एंड्रॉयड के ज़रिए दुनिया के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने की है।'

गूगल ने भारत के डिजिटल कार्यक्रम को बढ़ाने में मदद की है। गूगल कंपनी देशभर में प्रशिक्षण के लिए करीब 40 केंद्र खोलेगी। पिचाई ने कहा कि, 'अगर हम भारत की समस्या हल करते हैं तो हम इसे दरअसल देश के लिए सुलझा लेते हैं।' वहीं, गूगल इंडिया के हेड राजन आनंदन ने कहा कि, 'हमारा मिशन सीधा साफ है सभी के लिए इंटरनेट हो (इंटरनेट फॉर एवरीवन)।'

उनके मुताबिक भारत में करीब 3 करोड़ 50 लाख इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग हैं और भारत की 36% जीडीपी में छोटे और मझौले कारोबारी अहम भूमिका निभाते हैं। आनंदन के कहा कि,'करीब 80 लाख छोटे मझौले कारोबारियों को गूगल के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे गूगल मैप से फायदा मिल रहा है।'

वहीं कार्यक्रम में मौजूद सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, 'गूगल का भारत के प्रति उतना ही दायित्व निभाया है जितना अमेरिका के लिए'। दिल्ली आए सुंदर पिचाई गुरुवार को आईआईटी खड़गपुर का दौरा कर सकते हैं। यहीं से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की थी।

Source : News Nation Bureau

markets Sundar Pichai Digital India Business Google
      
Advertisment