logo-image

पृथ्वी दिवस पर गूगल डूडल ने 6 अनोखे जीवों, पेड़-पौधों को दर्शाया

वॉन्डरिंग ऐल्बट्रॉस दुनिया में सबसे लंबे पंखों वाला पक्षी है, 377 फीट ऊंचा कोस्टल रेडवुड दुनिया का सबसे लंबा वृक्ष है

Updated on: 22 Apr 2019, 08:54 PM

ऩई दिल्ली:

गूगल ने सोमवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर अपने डूडल के जरिए वॉन्डरिंग ऐल्बेट्रॉस पक्षी से लेकर कोस्टल रेडवुड सहित छह अनोखे जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों को दर्शाया. जहां एक और वॉन्डरिंग ऐल्बट्रॉस दुनिया में सबसे लंबे पंखों वाला पक्षी है. वहीं, 377 फीट ऊंचा कोस्टल रेडवुड दुनिया का सबसे लंबा वृक्ष है. पापुआ न्यू गिनी का मेंढक पिडोफ्रायन अम्युएन्सिस 7.7 मिलीमीटर की लंबाई के साथ दुनिया का सबसे छोटा वर्टिब्रेट (कशेरुकी जीव) माना जाता है. एक अन्य एनीमेशन में अमेजन वॉटर लिली को दर्शाया गया है, जो पानी में मिलने वाले सबसे बड़े पौधों में से एक है.

यह भी पढ़ें - World Earth Day 2019: 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे ये है वजह

वहीं, मछली सीलकेंथ जीवों की सबसे पुरानी प्रजाति मानी जाती है जो करीब 40 करोड़ साल से ज्यादा पुरानी है. आखिरी एनिमेशन 'डीप केव स्प्रिंगटेल' कीड़े का है, जो अंधेरी, गहरी गुफा में रहता है. इस वर्ष के पृथ्वी दिवस का विषय 'हमारी प्रजातियों की रक्षा करना' है और इसका उद्देश्य तेजी से हो रहे वैश्विक विनाश की ओर और दुनिया के पौधों और वन्यजीवों की आबादी घटने की ओर ध्यान आकर्षित करना है.