Advertisment

गूगल ने डूडल बना कर कुछ यूं किया दादासाहेब फाल्के को याद

गूगल ने भारतीय सिनेमा के पितामह दादा सेहब फाल्के के 148वीं जयंती पर उन्हें डूडल बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
गूगल ने डूडल बना कर कुछ यूं किया दादासाहेब फाल्के को याद
Advertisment

गूगल ने भारतीय सिनेमा के पितामह दादा सेहब फाल्के के 148वीं जयंती पर उन्हें डूडल बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

30 अप्रैल 1870 को महाराष्ट्र के नाशिक में जन्में 'फादर ऑफ इंडियन सिनेमा' कहे जाने वाले दादासाहेब का पूरा नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के है।

डूडल बनाने वाली कलाकार अलीशा नंधारा ने ब्लॉग में लिखा, 'आज डूडल युवा दादासाहेब को एक्शन भरे रूप में पेश कर रहा है क्योंकि उन्होंने देश की कुछ अनमोल फिल्में निर्देशित की।'

दादासाहब फाल्के एक जाने-माने प्रड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर थे जिन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट मूवीज़ बनाईं। दादा साहब फाल्के ने 'राजा हरिश्चंद्र' से डेब्यू किया जिसे भारत की पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म कहा जाता है।

दादासाहेब के सम्मान ने 1969 में भारत सरकार ने दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की स्थापना की।

इसे भी पढ़ें: भारत ही नहीं विदेशों में भी मनाते हैं बुद्ध पूर्णिमा, जानें महत्व और मूहुर्त

 

Source : News Nation Bureau

dada saheb phalke birthday dada saheb phalke
Advertisment
Advertisment
Advertisment