गूगल हर खास मौके पर डूडल बनाकर सेलिब्रेट करता है। फिर चाहे वह किसी सेलिब्रिटी का बर्थडे हो या फिर कोई स्पेशल दिन। 18 जून को पूरी दुनिया फादर्स डे मना रही है। इस अवसर पर गूगल ने भी शानदार डूडल बनाया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
गूगल के इस डूडल में कैक्टस के 6 कार्टून बनाए गए हैं। एक कार्टून में पिता अपनी बेटी के बाल बना रहे हैं तो दूसरे में वह अपने बेटे के साथ खेल रहे हैं। अपने बच्चों को प्यार से बड़ा कर रहे हैं और आखिरी में खुशहाल फैमिली दिख रही है।
1924 में हुई थी शुरुआत
बता दें कि हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1924 में वॉशिंगटन में हुई थी। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति कालविन कौलिडज ने इसे मनाने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें: HTC ने भारत में लॉन्च किया U11 स्मार्टफोन, कीमत 52 हजार रुपये
भारत में बढ़ा प्रचलन
इस दिन हर बेटा या बेटी अपने पिता को कोई गिफ्ट देता है या फिर अपने तरीके से उन्हें बताता है कि वह उनसे कितना प्यार करता है। धीरे-धीरे भारत में भी इसका प्रचलन बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी कई तरह के मैसेज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau