/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/29/derail-75.jpeg)
हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी( Photo Credit : न्यूज नेशन)
ओडिशा में कोरापुट जिले में आज तड़के जर्ती रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे का शिकार हुई ट्रेन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ निरंकर दास ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के बाद मौके पर रेलवे के तमाम अधिकारियों के साथ कई कर्मचारी भी पहुंचे, जिनकी मदद से रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए काम किया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा, ताकि यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
Four bogies of a goods train derailed near Jarti station in Koraput district in Odisha early morning today. The train was going to Visakhapatnam from Jagdalpur when the mishap happened. Restoration work is underway: East Coast Railway PRO Nirakar Das
— ANI (@ANI) December 29, 2020
Source : News Nation Bureau