Good News: सात दिनों में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Positive Women

अगर आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कोरोना संक्रमण से लड़ी जा रही देशव्यापी जंग में यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अगर आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक तीन सौ से अधिक जिलों में अभी तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और जिन 129 जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें 'हॉटस्पॉट' घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'सरकार का पूरा ध्यान इस पर है कि संक्रमण हॉटस्पॉट घोषित किए गए जिलों से बाहर न फैले.' हर्षवर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग और उसके 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा किए गए अनुसंधान की समीक्षा की और निर्देश दिया कि एंटीबाडी जांच उपकरण, पीसीआर आधारित जांच उपकरण और कोविड-19 के टीके के विकास कार्य में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत' तेजी लाने को कहा.

मंत्री ने कहा, 'पिछले सात दिन में 80 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा पिछले 21 दिन में 39 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है और पिछले 28 दिन में 17 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया.'

Source : News State

INDIA Dr Harshvardhan Health Minister corona-virus Corona Infection Districts
      
Advertisment